रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल विश्वविद्यालय में कीमती उपहारों पर पूर्ण प्रतिबंध

अब अतिथियों को भेंट होंगी पुस्तकें और खादी रूमाल

गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अब बैठकों और कार्यक्रमों में कीमती उपहार देने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह के निर्देश पर कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है।

परिपत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी अब किसी भी गणमान्य अतिथि को महंगे उपहार या स्मृति चिन्ह के स्थान पर पुस्तकें, खादी रूमाल और फूल भेंट करेंगे। यह कदम प्रधानमंत्री के उस आह्वान के अनुरूप उठाया गया है, जिसमें उन्होंने संस्थानों से गुलदस्ते और महंगे उपहारों की बजाय पुस्तकें व खादी उत्पाद भेंट करने की अपील की थी।

कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी ने बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य परंपरागत व सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना और उपहारों के माध्यम से ज्ञान व साहित्य को प्रोत्साहित करना है।

https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=GMISwh98nHDNrK2n
https://regionalreporter.in/big-relief-to-disabled-candidates-from-high-court/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: