समाज कार्य विभाग ने किया आयोजन
गढ़वाल विवि के समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग द्वारा बुधवार, 20 अगस्त को राष्ट्रीय समाज कार्य साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पोस्टर प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में छात्रों ने पोस्टर प्रदर्शनी प्रस्तुत की। इस वर्ष की थीम “स्वास्थ्य सेवाओं में समाज कार्य के माध्यम से करुणा और देखभाल” पर आधारित रही।
मुख्य अतिथि का संबोधन
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रेम बल्लभ नैथानी ने कहा कि समाज कार्य के माध्यम से ही करुणा और देखभाल की भावना को अकादमिक स्तर पर समुदाय तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को लोकहित से जुड़े विषयों पर अध्ययन के लिए प्रेरित किया।
समाज में बदलाव लाने वाला विषय
विशिष्ट अतिथि डॉ. अरविंद दरमोड़ा ने कहा कि समाज कार्य ने श्रीनगर और पूरे गढ़वाल क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समुदाय के सहयोग से कई समस्याओं का समाधान किया है।
विभागाध्यक्ष का संबोधन
विभागाध्यक्ष डॉ. जे.पी. भट्ट ने समाज कार्य के विभिन्न आयामों और सामाजिक नेतृत्व की विशेषता पर प्रकाश डाला।
विचार मंथन से आती है नई दिशा
प्रोफेसर किरण डंगवाल ने कहा कि वैचारिक मंथन से ही समाज में नए विचार जन्म लेते हैं। समाज कार्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाने वाला अकादमिक और सामाजिक विषय है।
इस अवसर पर एसोशिएट प्रो. किरण बाला, डॉ. ऋतु, डॉ. दिनेश, डॉ. नितिन बिष्ट, डॉ. हनुमंत, शोधार्थी और एमएसडब्ल्यू (MSW) के छात्र उपस्थित रहे। छात्रसंघ से प्रियंका खत्री और अमन काला ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी आस्था ने किया।
Leave a Reply