रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

छात्रसंघ चुनाव शुचिता व शांति के साथ संपन्न कराने को संकल्पबद्ध: प्रो. नैनवाल

गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव 2025 को लेकर बैठक सम्पन्न

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में 27 सितम्बर को होने वाले छात्र संघ चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एच. सी. नैनवाल ने की।

बैठक में प्रो. नैनवाल ने चुनाव की पारदर्शिता और सुचारु संचालन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु गठित विभिन्न समितियों के दायित्वों की जानकारी दी।

इन समितियों में ड्यूटी चार्ट तैयार करना, बैलेट पेपर की छपाई, मतदाता सूची का संकलन, सुरक्षा एवं पार्किंग प्रबंधन, पोलिंग बूथों का चयन, तथा मतगणना कक्ष की तैयारी शामिल हैं।

प्रो. नैनवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन और चुनाव समिति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे चुनाव प्रक्रिया में पूर्ण अनुशासन बनाए रखें और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें।

विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन से भी सहयोग लिया गया है जिसके लिए बुधवार को एसएचओ जयपाल सिंह नेगी के साथ पुलिस की टीम ने आवश्यक जानकारी ली।

वहीं विश्वविद्यालय छात्र संघचुनाव के लिए कल 18 सितंबर और 19 सितंबर 2:00 बजे तक नामांकन किए जाएंगे।

बैठक में प्रो. मोहन पंवार, प्रो. आर. सी. डंगवाल, प्रो. एम. सी. सती, प्रो. आर. सी. नेगी, प्रो. दीपक कुमार, मुख्य नियंता एस. सी. सती, प्रो. भारती चौहान, डॉ. मनीषा निगम, डॉ. जे. पी. मेहता चुनाव समिति के सभी सदस्य, नियंता एवं डीएसडब्ल्यू बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/cloudburst-wreaks-havoc-in-nandanagar-chamoli/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=SWdaXt–MBpmAxfQ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: