रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में बीटेक पेपर लीक

विश्वविद्यालय में हड़कंप कांड, दो कर्मचारी बर्खास्त

उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के दूसरे सेमेस्टर का बीटेक पेपर लीक होने से बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।

परीक्षा के दौरान पेपर बाहर जाने की सूचना ने न सिर्फ छात्रों और अभिभावकों को हैरान किया, बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

मामले का खुलासा तब हुआ जब बीटेक के कुछ छात्रों ने शिकायत की कि प्रश्नपत्र पहले से ही बाहर उपलब्ध था। छात्रों का आरोप है कि कुछ लोगों ने नगद और कुछ ने ऑनलाइन भुगतान कर पेपर हासिल किया। यह आरोप सामने आते ही परीक्षा की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ गए।

परीक्षा परिणाम के बाद खुला राज़

गौरतलब है कि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएँ 20 मई से 3 जून के बीच आयोजित की गई थीं। जुलाई में परिणाम घोषित होने के बाद कई छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कुलपति और डॉ. एम.एस. गुप्ता को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की। इसके बाद ही पूरे प्रकरण की जांच शुरू हुई।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई। समिति ने दो सप्ताह पहले अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें परीक्षा प्रणाली में गंभीर गड़बड़ी की पुष्टि हुई।

रिपोर्ट के आधार पर अनुबंध पर कार्यरत दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। साथ ही, परीक्षा नियंत्रक ने संबंधित परीक्षा को रद्द कर दिया है।

कुलपति का चौंकाने वाला बयान

पेपर लीक जैसे गंभीर मामले पर कुलपति का बयान और भी चौंकाने वाला रहा। उनका कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस बयान ने विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका पर और अधिक सवाल खड़े कर दिए हैं।

परीक्षा नियंत्रक ने बीटेक की रद्द की गई परीक्षा को दोबारा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय जल्द ही नए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करेगा। छात्रों को फिलहाल संशोधित समय-सारणी का इंतजार है।

पेपर लीक कांड ने विश्वविद्यालय की साख पर गहरा धक्का पहुंचाया है। एक ओर छात्रों की मेहनत और भविष्य दांव पर लग गया है, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही और जिम्मेदारी टालने के आरोप लग रहे हैं।

https://regionalreporter.in/kuldeep-sahu-won-gold-in-uttarakhand-junior-athletics-meet-2025/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=2LUn-aD58OAe3UNQ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: