रा उ प्रा वि कनारीपाभैं के दो छात्राएं मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल

जगदीश कलौनी/पिथौरागढ़

विकासखंड विण के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कनारी पाभे की दो बालिकाओं काव्या बिष्ट व तनुजा ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उनकी इस सफलता पर पूरे क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर है। अत्यंत निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली इन दोनों प्रतिभावान छात्राओं को अगले तीन साल तक कुल ₹ 25,200 की धनराशि छात्रवृति के रूप मे प्रदान की जाएगी।

विद्यालय मे आयोजित एक कार्यक्रम मे विद्यालय प्रबंधन समिति ने इन दोनों छात्राओं का फूल मालाओं से स्वागत किया और मिष्ठान वितरण किया। सम्मान समारोह में बोलते हुए एस एम सी अध्यक्ष ललित सिंह द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र जोशी नावाचारी प्रयासों की प्रशंसा की गई।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निर्मित शैक्षिक वातावरण का ही प्रतिफल है कि लगातार दो वर्षों से इस विद्यालय के छात्र इस प्रकार की छात्रवृत्ति परीक्षा मे सफल हो रहे है। ज्ञातव्य हो कि गत वर्ष भी इस विद्यालय के गायत्री और तमन्ना और सौरभ का प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु चयन हुआ था। बच्चों के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी अभिभावकों मे ख़ुशी व्याप्त है।

सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र जोशी, एसएमसी अध्यक्ष ललित सिंह, शिक्षक बलवंत सिंह व नरेश पुनेठा, प्राथमिक विद्यालय कनारीपाभे की प्रधानाध्यापिका गीता प्रसाद, लीला देवी, रीता देवी, रेखा देवी, हीरा देवी, ममता देवी अनीता देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/indian-airforce-day-2024/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=ZcLH918dZ16EWyxK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: