आक्रोशित लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
उत्तराखंड में महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा घटना रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर कॉलेज छात्रा से अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है।
इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और लोगों ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप
मंगलवार शाम 21 वर्षीय छात्रा ने थाने में तहरीर दी। उसका कहना है कि शिक्षक ने उसे कंप्यूटर सिखाने के बहाने विद्यालय बुलाया। जब वह पहुंची तो शिक्षक नशे में था।
आरोप है कि उसने छात्रा को अपने पास बैठने के लिए बार-बार दबाव बनाया और मौका पाकर गलत तरीके से छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, उसने छात्रा का बैग और मोबाइल भी अपने पास रख लिया।
पीड़िता ने विरोध किया और किसी तरह खुद को बचाकर वहां से बाहर निकल आई।
बाहर निकलते ही छात्रा ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद स्थानीय लोगों और डिग्री कॉलेज के छात्रों में गुस्सा फैल गया। बजरंग दल से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचे और छात्रा के साथ थाने पहुंचे।
वहां आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया और कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष महेश रावत ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल आरोपी का पक्ष सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है।
घटना के बाद डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने कहा कि यह शर्मसार करने वाली वारदात है और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं।

Leave a Reply