रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

महलचोरी में चार दिवसीय लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेले का भव्य शुभारंभ

  • मेजर जनरल दिनेश सिंह बिष्ट ने किया दीप प्रज्वलित
  • महिला मंगल दलों की झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र

अभिषेक रावत

विकासखंड गैरसैण के महलचोरी स्थित महेंद्र लारा खेल मैदान में सोमवार, 27 सितम्बर को चार दिवसीय लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेले का रंगारंग शुभारंभ हुआ।

मेले का उद्घाटन दो बार के विशिष्ट सेवा पदक और सेना पदक से सम्मानित मेजर जनरल दिनेश सिंह बिष्ट ने पारंपरिक विधि से दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन के दौरान भारतीय सेना के बैंड की धुनों ने वातावरण को देशभक्ति और उल्लास से भर दिया।

मेले के अध्यक्ष प्रेम शाह ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक अलंकरण कर स्वागत किया।

मेले के प्रथम दिवस में महिला मंगल दलों की पारंपरिक झांकियां और लोक नृत्य चर्चा का विषय बने। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने अपनी गढ़वाली संस्कृति और लोक परंपरा की झलक प्रस्तुत की।

झांकियों में ग्रामीण संस्कृति की जीवंत छवि दिखी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि द्वारा स्टालों का निरीक्षण

मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं: मेजर जनरल

मुख्य अतिथि मेजर जनरल दिनेश सिंह बिष्ट ने कहा कि “मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, इन्हें संरक्षित और प्रोत्साहित करना हम सभी का कर्तव्य है। ऐसे आयोजनों से स्थानीय व्यापारियों, महिला समूहों और कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।”

मेले में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग सहित कई विभागों की ओर से जनजागरूकता स्टॉल लगाए गए हैं।

इन स्टॉल्स पर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, कृषि तकनीकों और जनसेवा कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है।

चार दिवसीय इस मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, कृषकों, विद्यार्थियों और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्थानीय कलाकारों ने गढ़वाल की लोकसंस्कृति को जीवंत किया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दुर्गा रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमति बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य सुरेश कुमार बिष्ट, जगमोहन कठेत, जगदीश बिष्ट समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि का स्वागत करते सेना के बेंड
https://regionalreporter.in/operation-health-foot-march-reaches-rudraprayag/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=EVQX9PdZTuUgKY_7

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: