देश में आज से शारदीय नवरात्रि 2025 शुरू हो रही है, साथ ही GST रिफॉर्म्स भी लागू हो गए हैं। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के एलान के अनुसार, अब देश में केवल दो GST स्लैब 5% और 18% लागू होंगे।
इस रिफॉर्म के तहत दैनिक उपयोग के कई सामान जैसे खाद्य पदार्थ, डेयरी उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन, हेल्थ और कृषि उपकरण अब सस्ते हो गए हैं।
वहीं, कुछ लक्ज़री और तंबाकू उत्पादों की कीमतों में वृद्धि हुई है।
इस बदलाव से आम नागरिकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा और रोजमर्रा की चीजें अब पहले से अधिक किफायती होंगी।
जीरो और 5% स्लैब में शामिल प्रमुख सामान
खाने-पीने का सामान (जीरो या 5% GST)
- वनस्पति तेल, मक्खन, घी, पनीर, मांस, मछली, फूड प्रोडक्ट: 12-18% → 5%
- पिज्जा, रोटी, चपाती: 5% → जीरो
- चीनी, सोया दूध, चॉकलेट, कॉर्न फ्लेक्स, जेली, मेवे: 12-18% → 5%
- फलों का रस, नारियल पानी: 12% → 5%
डेली यूज और घर का सामान
- हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, साबुन, लोशन, शेविंग क्रीम: 18% → 5%
- इरेजर, नोटबुक, मैप, ग्लोब: 5-12% → जीरो
- सिलाई-सुई, सिलाई मशीन, नवजात बच्चों के डायपर, बांस-फर्नीचर: 12% → 5%
इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन
- AC, टीवी, वॉशिंग मशीन: 28% → 18%
- मोटर वाहन (छोटी कार, मोटरसाइकिल 350 CC तक, तिपहिया वाहन): 28-29% → 18%
- मिडिल साइज कार: 43% → 40%
- बड़ी कार और SUV: 50% → 40%
कृषि और हेल्थ सेक्टर
- ट्रैक्टर, पंप, कृषि मशीनरी: 12-18% → 5%
- हेल्थ इंश्योरेंस: 18% → जीरो
- थर्मामीटर, ब्लड ग्लूकोज मॉनिटर, मेडिकल किट: 12-18% → 5%
- दुर्लभ दवाइयां: 5-12% → जीरो
सेवा और अन्य सेक्टर
- होटल, मूवी टिकट, ब्यूटी पार्लर, जॉब वर्क: 12-18% → 5%
- सट्टेबाजी, कैसिनो, रेस क्लब: 28% → 40%
- क्रिकेट मैच टिकट: 12% → 18%
तंबाकू और पेय पदार्थ
- सिगरेट, सिगार, कार्बोनेटेड पेय: 28% → 40%
- बीड़ी: 28% → 18%
- फलों का रस, पौधों से बने दूध: 12-18% → 5%

Leave a Reply