नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहाँ प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा से छेड़छाड़ और उसके अपहरण की घटना हुई।
छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त युवक सुहेल के खिलाफ अपहरण और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामले का विवरण:
कोतवाली क्षेत्र निवासी छात्रा का कहना है कि शनिवार शाम ट्यूशन जाने के दौरान आरोपी युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
जब छात्रा ने विरोध किया, तो आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर स्कूटी में बैठा लिया और अपहरण कर लिया।
कुछ देर बाद आरोपी ने छात्रा को नैनीताल रोड के पास छोड़ दिया और फरार हो गया।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी पर छेड़छाड़, अपहरण, धमकी देने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply