शनिवार,13 सितम्बर को हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पर हुई फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस की टीम एक बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी।
तभी अचानक बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसा दीं। इस फायरिंग में हरियाणा पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल एसआई को तुरंत जिला अस्पताल हरिद्वार ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जिले में नाकाबंदी और हाई अलर्ट
फायरिंग की खबर मिलते ही हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। जिलेभर में नाकाबंदी कर दी गई है और बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीमों को सख्त निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद हरिद्वार शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। कई पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
लोगों में दहशत
फायरिंग की वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। आमजन अब प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की उम्मीद कर रहे हैं।
Leave a Reply