हरिद्वार में कुख्यात पिल्ला गैंग ने एक बार फिर खौफ का माहौल बना दिया है। सोमवार को कनखल क्षेत्र में गैंग से जुड़े तीन बाइक सवार बदमाशों ने जगजीतपुर पुलिया, फुटबॉल ग्राउंड बस्ती, वाल्मीकि बस्ती और राजा गार्डन में दिनदहाड़े हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया।
अचानक हुई गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बाजारों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सीसीटीवी फुटेज में कम उम्र के आरोपी पिस्टल लहराते और फायरिंग करते कैद हो गए हैं।
कैसे हुई वारदात
दोपहर करीब तीन बजे तीन युवक बाइक से जगजीतपुर पुलिया पहुंचे। पीछे बैठे युवक ने मोबाइल दुकान के सामने उतरकर अचानक फायरिंग की और साथी के साथ भाग निकला। इसके बाद फुटबॉल ग्राउंड व वाल्मीकि बस्ती में भी इसी तरह फायरिंग की गई। देर शाम राजा गार्डन में भी गोलियों की आवाज से लोग सहम गए।
गैंग का खौफ
पुलिस के मुताबिक पिल्ला गैंग में 16 से 25 वर्ष तक के 20 से ज्यादा सदस्य सक्रिय हैं। वर्ष 2023 के बाद से गैंग लगातार रंगदारी, धमकी और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इंस्पेक्टर रविंद्र शाह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह साफ है कि फायरिंग का उद्देश्य इलाके में दहशत फैलाना था।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बेहद कम उम्र के दिख रहे हैं। पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में डर
इन वारदातों से व्यापारी और आम लोग डरे हुए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस की सख्त व्यवस्था के बावजूद शहर में दिनदहाड़े फायरिंग जैसी घटनाएं कैसे हो रही हैं।
Leave a Reply