गैरसैण की लगातार हो रही उपेक्षा को लेकर रविवार को कांग्रेसियों द्वारा धरना प्रदर्शन व सांकेतिक चक्का जाम
उत्तराखंडवासियों के सपनों की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में रविवार को कांग्रेस द्वारा मूलभूत जरूरत, सड़क, व पानी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
गैरसैण को लेकर सरकार का बेरुखा नजरिया को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जो सपना हमने गैरसैण व उत्तराखंड के लिए सोचा था उस से गैरसैण और राज्य बिल्कुल भिन्न है।
आज सरकार द्वारा गैरसैण की लगातार अनदेखी की जा रही है। राम गंगा नदी पर झील से लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा गैरसैण को 8 सड़क मार्गों से जोड़ने का जो फैसला हमारी सरकार ने लिया था उस पर सरकार द्वारा किये गये कार्य से नहीं हुआ है।
कहा कि जिस राज्य का सपना हमने देखा था वो केवल सपना ही रह गया है वही गैरसैण की लगातार हो रही उपेक्षा से मैं काफी आघात हूँ।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल ने कहा कि भराड़ीसैण में बनाया गया विधान सभा भवन जो कि देश के सबसे सुंदर विधान सभा भवनो में एक है। कांग्रेस के कार्यकाल में बना और गैरसैण में बनाने का मकसद ये था कि आम जन की सपनों की राजधानी गैरसैण हैं लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा ना ही विधान सभा व ना ही गैरसैण के हित में कोई कार्य किया जा रहा है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पहाड़ी बोली में सरकार पर निशाना सादते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को लगातार अंधेरे में रखा जा रहा है।
वर्तमान में गैरसैण को बिल्कुल गैर कर दिया गया है आज गैरसैण सड़कों से लेकर पानी की समस्या से घिरा हुआ है लेकिन सरकार का गैरसैण को लेकर गैरजिम्मेदारना रवैया समझ से परे है। वर्तमान में गैरसैण अपने मूलभूत आवक्श्यकता के लिए तरस रहा है। सड़कों की हालत से लेकर पानी व अन्य सुविधाओं से गैरसैण अभी भी परेशान है।
प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ‘राजधानी गैरसैण’- नारे के साथ कहा कि हम सबकी राजधानी गैरसैण है और गैरसैण को ग्रीष्म कालीन राजधानी बने हुए 5 साल से अधिक हो गये हैं लेकिन आम जनता अभी भी अपने मूलभूत आवश्यकताओं से दूर है सरकार द्वारा गैरसैण राजधानी परिक्षेत्र के विकास के लिए 25 हजार करोड़ की घोषणा भी धरातल पर नहीं दिख रही है।
गैरसैण को लेकर सरकार की लगातार उपेक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी के धरना प्रदर्शन में नगर पंचायत अध्यक्ष गैरसैण मोहन भंडारी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक कपकोट ललित फारस्वान, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, गैरसैण ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह सहित सैकड़ों सहित कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुये ।