भारती जोशी
उत्तराखण्ड के राजभवन में 07 मार्च से आरम्भ हुए वसंतोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न आयोजनों के बीच जौनसार के हारूल नृत्य की धूम मची रही।
वसंतोत्सव का लुप्त लेने पहुंचे दर्शकों को जौनसारी लोक कलाकारों का गीत एवं नृत्य ने मंत्रमुग्ध कर दिया।
जौनसार के ‘जनजातिय विकास समिति कथीयान डांगूठा’ की ओर से दी गई हारूल नृत्य की प्रस्तुति में वसंत एवं विशु (होली) के गीत गा कर प्रस्तुत किया गया। लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुति में दर्शक भी स्वयं को नृत्य करने से रोक नहीं पाएं।
किरतू ने बताया कि जौनसारी लोक संरचना के लोकगीतों एवं लोकनृत्यों को लुप्त होने से बचाया जा सके, इसके लिए जनजातिय क्षेत्रीय विकास समिति निरन्तर काम रही है, उन्होंने कहा कि, हम जौनसारी वेश-भूषा बचाने का कार्य कर रहे हैं। समित के सदस्य के रुप में दल नायक किरतु, अध्यक्ष रमेश कुंवर, सरदार सिंह लोक गायक, धूम सिंह लोक गायक, भीम सिंह लोक गायक, निकेश शर्मा लोक गायक, विनोद कुंवर, रविंदर सिंह, बरु राम,नविन, सुदामा, दासिया, रोहित, विक्रम सींह् कुo सानिया, अंजू, करिश्मा, रीतिका, नीतू, रिंकल शामिल रहे।
इस शानदार प्रस्तुति का आनन्द इस वीडियो में आप भी लीजिए।
Leave a Reply