हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जींद की जुलाना सीट से जीत हासिल कर ली हैं। विनेश के सामने BJP ने योगेश बैरागी को चुनाव मैदान में उतारा था।
जुलाना सीट पर जननायक जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा पर एक बार फिर से भरोसा जताया था। आम आदमी पार्टी ने विनेश फोगाट के सामने भारतीय महिला पहलवान कविता दलाल को टिकट दिया था।
6,015 मतों के अंतर से विनेश ने की जीत दर्ज
हरियाणा की कई हाई प्रोफाइल सीटों में जुलाना सबसे अहम सीट थी क्योंकि, यहां से विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट से लड़ रही थी। पेरिस ओलंपिक में अपने शानदार खेल के प्रदर्शन के बावजूद वे डिस्क्वालिफाई हो गई। कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया और विनेश ने अपनी पार्टी को निराश नहीं किया है पहलवान विनेश फोगट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट जीत ली है।
उन्होंने अपने पहले चुनाव में भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार को 6,015 मतों के अंतर से हराया। जींद जिले के इस निर्वाचन क्षेत्र में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुरेंदर लाठर तीसरे स्थान पर रहे।
काउंटिंग के शुरूआती दौर में बढ़त बनाने वाली फोगट एक समय पर पीछे चल रही थीं। हालांकि, उन्होंने अपनी बढ़त फिर से हासिल की और इसे बनाए रखा, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें जीत मिली।
बता दें कि, जुलाना सीट पर 15 सालों से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा था। वर्ष 2000 से 2009 तक कांग्रेस के शेर सिंह जुलाना से विधायक रहे थे, लेकिन इसके बाद से इस सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD ) और JJP का कब्जा रहा। वर्ष 2009 और 2014 में INLD के परमिंदर सिंह ने यहां जीत दर्ज की थी। वहीं, 2019 में जुलाना सीट पर JJP के अमरजीत ढांडा ने जीत हासिल की थी।