पोखरी क्षेत्र के ग्राम सभा सरमोला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

अरुण मिश्रा/गौचर

आयुष्मान भारत के अंतर्गत ग्राफिक एरा अस्पताल द्वारा पोखरी क्षेत्र के ग्राम सभा सरमोला के राजकीय इंटर कालेज सरमोला में गुरुवार, 26 सितम्बर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के निकटवर्ती गांव क्वैंठी, रानौ, बमोथ, सूगी, करछुना के 300 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गयी।

साथ ही 24 गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को ग्राफिक ऐरा अस्पताल देहरादून रेफर किया गया जिनका ईलाज ग्राफिक ऐरा अस्पताल में निःशुल्क किया जायेगा तथा निःशुल्क घर वापिस भेज दिया जायेगा।

इस शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. विवेक पाठक. हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रोहित शर्मा, बालरोग विशेषज्ञ डा. राजेश, नेत्र विशेषज्ञ रोग सूरज मिश्रा, टीम परीक्षक प्रशान्त वशिष्ठ, अभिषेक,अविनाश कर्मचारीगण मौजूद थे।

इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समाज सेवी आर्मी सेवानिवृत्त लक्ष्मण सिंह खत्री के द्वारा आयोजित किया गया। इस सफल आयोजन में महेश खाली, प्रवेश खाली, सतेन्द्र नेगी तथा क्षेत्र के अनेक लोगों ने अपना योगदान दिया। लक्ष्मण सिंह खत्री ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर समय समय पर लगाया जायेगा तथा क्षेत्र के लोगों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

https://regionalreporter.in/the-doors-of-hemkund-sahib-will-be-closed-on-this-day/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=aVjDyIIV1DMN4a71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: