रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

आज से हल्द्वानी-अल्मोड़ा और पिथौरागढ़-मुनस्यारी के बीच हेली सेवा शुरू

उड़ान योजना के तहत बुधवार, 1 अक्टूबर से कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद हैरिटेज एविएशन ने हल्द्वानी–अल्मोड़ा और पिथौरागढ़–मुनस्यारी के बीच हेली सेवा शुरू कर दी है।

किराया मात्र 2500 रुपये, इस सेवा के तहत यात्रियों को अल्मोड़ा और मुनस्यारी जाने के लिए सिर्फ ₹2500 प्रति यात्री का किराया देना होगा। गौलापार हेलीपोर्ट से रोजाना दो बार हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा।

हल्द्वानी-अल्मोड़ा उड़ान समय

  • पहली उड़ान: सुबह 11:50 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान
  • दूसरी उड़ान: दोपहर 03:10 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान
  • वापसी: अल्मोड़ा से पहली उड़ान 12:50 बजे, दूसरी उड़ान 04:10 बजे

पिथौरागढ़-मुनस्यारी चौपर सेवा

  • पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के बीच भी रोजाना दो बार हेलीकॉप्टर सेवा चलेगी।
  • यहां भी किराया ₹2500 प्रति यात्री तय किया गया है।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्रियों को अक्सर जाम और लंबी यात्रा का सामना करना पड़ता है। इस हवाई सेवा से लोगों का समय बचेगा और सफर भी आरामदायक होगा। यात्री इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग www.airheritage.in  कर सकेंगे।

https://regionalreporter.in/youth-arrested-with-5-17-grams-of-smack-major-action-by-srinagar-police/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=DEDZWCiPDS4EQUl6
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: