अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। चिनो हिल्स के ‘बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था’ (BAPS) के एक मंदिर को अपमानित किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया में एक प्रमुख हिंदू मंदिर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़फोड़ की। इसके साथ ही मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदुओं वापस जाओ’ जैसे नारे लिखे गए।
BAPS ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कि जिसमें लिखा गया था कि, मंदिर के अपमान की एक और घटना इस बार कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में हुई है। हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा है। चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकरए हम कभी भी नफरत की जड़ों को जमने नहीं देंगे। हमारी मानवता और आस्था ये सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा बनी रहे।
गैर-लाभकारी संगठन ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ ने कहा कि कैलिफोर्निया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की यह घटना शनिवार को हुई। इसके साथ ही उसने एफबीआई और उसके निदेशक काश स पटेल से मामले की जांच करने की मांग की।
उत्तरी अमेरिका में ‘द कोएलिशन को ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने मामले में गहन जांच की मांग की। है। संगठन ने 10 मंदिरों के नाम सार्वजनिक किए, जिनमें पिछले कुछ वर्षों में तोड़फोड़ की गई या उन्हें अपवित्र करने की घटनाएं हुई हैं।
भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, “हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बारे में रिपोर्ट देखी है। हम इस तरह के घृणा से भरे कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित की जाए”।