रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में होगा पुरुष हॉकी एशिया कप

पुरुषों के एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन राजगीर में 29 अगस्त से 07 सितम्बर के बीच किया जाएगा जो बेल्जियम और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाले 2026 एफआईएच विश्व कप का क्वालीफायर भी होगा।

बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर को महिलाओं की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सफलo आयोजन के बाद मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं।

टूर्नामेंट का विजेता सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगा जिससे प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की उम्मीद है। महाद्वीपीय टूनमिंट के 12वें सत्र में भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन और मलयेशिया सहित आठ टीम हिस्सा लेंगी। शेष दो टीम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता एएचएफ कप के जरिए अपना स्थान सुरक्षित करेंगी।

राजगीर को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के आयोजन स्थल के रूप में अंतिम रूप देने के लिए हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच सोमवार को एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए गए।

दक्षिण कोरिया पुरुषों के एशिया कप के इतिहास में पांच खिताब (1994, 1999, 2009, 2013 और 2022) के साथ सबसे सफल टीम है जिसके बाद भारत (2003, 2007 और 2017) और पाकिस्तान (1982, 1985 और 1989) का नंबर आता है जिन्होंने तीन-तीन बार टूर्नामेंट जीता है।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘एशिया कप 2026 विश्व कप के लिए क्वालीफायर के रूप में काम कर रहा है इसलिए हम जुनून और कौशल से भरे उच्च गुणवत्ता वाले मुकाबलों की उम्मीद करते हैं। मैं बिहार सरकार को हॉकी को बढावा देने में उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।’

https://regionalreporter.in/chamoli-district-excise-officer-found-absent-from-office/
https://youtu.be/oTCz0dq9jMQ?si=6T65PK_eSvugrEy-
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: