रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर भीषण हादसा

शादी में शामिल होने जा रहे तीन शिक्षकों की मौत, एक गंभीर

रातीघाट के पास SUV खाई में गिरकर शिप्रा नदी में पहुंची; SDRF और पुलिस ने रातभर चलाया रेस्क्यू

उत्तराखंड के भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे चार शिक्षकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तीन शिक्षकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।

दुर्घटना रातीघाट के पास हुई और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात जारी रहा।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, अल्मोड़ा जिले के हवालबाग क्षेत्र से चार शिक्षक सुरेंद्र भंडारी, पुष्कर भौसौड़ा, संजय सिंह बिष्ट (शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष) और मनोज कुमार हल्द्वानी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे।

रात करीब देर में उनकी एसयूवी अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही थी, तभी रातीघाट के निकट वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई को पार करते हुए शिप्रा नदी में जा गिरा।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन: अंधेरे में चलाया गया अभियान

दुर्घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज हर्ष बहादुर पाल पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे।
इसके बाद SDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।

  • स्थानीय लोगों की मदद
  • गहरे अंधेरे में रेस्क्यू
  • खाई से शव और घायलों को निकालने में भारी कठिनाई

काफी प्रयासों के बाद घायलों और मृतकों को वाहन से बाहर निकाला गया।

तीन शिक्षकों की मौत, एक गंभीर

मौके पर ही सुरेंद्र भंडारी और पुष्कर भौसौड़ा की मौत हो गई।

गंभीर हालत में बचाए गए संजय सिंह बिष्ट ने गरमपानी के CHC में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

चौथे शिक्षक मनोज कुमार की स्थिति नाज़ुक है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हादसे की खबर मिलते ही हवालबाग और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग और शिक्षक समुदाय इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं।

https://regionalreporter.in/successful-completion-of-three-day-religious-and-cultural-event/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=IfPcLGd5Q9GexWTA

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: