उत्तरकाशी जिले के मनेरी थाना क्षेत्र के बयाणा गांव में शुक्रवार, 12 अगस्त को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई।
यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी विष्णु चौहान (32) ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी वर्षा (28) पर धारदार हथियार और डंडों से हमला किया।
गंभीर रूप से घायल वर्षा को पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेठानी की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना का खुलासा तब हुआ जब वर्षा की जेठानी ने उसे बाथरूम में अचेत पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वर्षा के शरीर पर गहरे घाव और गला घोंटने के निशान मिले।
थानाध्यक्ष मनोज असवाल ने बताया कि पीड़िता के पिता चत्तर सिंह पंवार की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि विष्णु नशे का आदी था और अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। करीब छह महीने पहले भी इसी तरह का मामला थाने में दर्ज हुआ था, जिसके बाद वर्षा अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी।
हालांकि जुलाई में पंचायत चुनाव से पहले दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ और वह ससुराल लौट आई थी।
वर्षा अपने पीछे सात और छह साल के दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है। उनकी परवरिश को लेकर परिवार गहरे संकट में है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply