रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट जामनगर में क्रैश, एक पायलट की मौत

भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट बुधवार, 2 अप्रैल देर रात क्रैश हो गया है यह हादसा गुजरात के जामनगर जिले में हुआ वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही वह क्रैश हो गया

Test ad
TEST ad

यह हादसा हुआ, तब यह दो सीटों वाला प्रशिक्षण विमान एक नियमित उड़ान पर था। इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहा। 

हादसा जामनगर शहर से 12 किमी. दूर सुरवदा गांव के पास हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक,  पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान को बाहर निकालने का प्रयास किया, जिससे हवाई क्षेत्र और स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 

विमान का कॉकपिट और पूंछ अलग-अलग जगहों पर बिखरे हुए दिखाई दिए, जो आग में जल रहे थे।

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि, यह ट्विन-सीटर जगुआर एक रूटीन ट्रेनिंग सॉर्टी पर था। जगुआर एक ट्विन-इंजन फाइटर बॉम्बर है, जो सिंगल और ट्विन-सीट दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है।

यह विमान वायुसेना में व्यापक रूप से इस्तेमाल होता है और 1970 के दशक के अंत में पहली बार शामिल किया गया था। समय के साथ इसमें कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं, फिर भी हाल के वर्षों में इसके हादसों ने सवाल खड़े किए हैं।

https://regionalreporter.in/the-district-administration-team-inspected-badrinath-dham-and-the-travel-route/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=hd-uHo-TVDinRgd_
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: