ICC Under-19 Women’s T20 World Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम की अगुवाई कप्तान निकी प्रसाद करेंगे। अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप  टूर्नामेंट 18 जनवरी, 2025 से 2 फरवरी, 2025 तक मलेशिया में खेला जाएगा।

विस्तार

बीसीसीआई ने मंगलवार को अगले साल मलेशिया में खेले जाने वाले महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया।

15 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान निकी प्रसाद के हाथों में होगी। वहीं, सानिका चालके उपकप्तान होंगी।

एशिया कप विजेता टीम की कप्तान निकी प्रसाद की अगुवाई में टीम इंडिया अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी। निकी की कप्तानी में हाल ही में भारत ने मलेशिया के कुआलालंपुर में पहला अंडर-19 महिला एशिया कप खिताब जीता।

दिलचस्प बात यह है कि अंडर-19 महिला विश्व कप भी मलेशिया में 18 जनवरी से 2 फरवरी, 2025 तक आयोजित होगा।

निकी की अगुआई वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 21 जनवरी को मेजबान मलेशिया और 23 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला होगा।

16 टीमें चार ग्रुप में विभाजित

टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में से टॉप 3 टीमें सुपर 6 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें छह टीमों के दो ग्रुप होंगे।

सुपर 6 के मैच 25 से 29 जनवरी के बीच होंगे। सुपर 6 के ग्रुप 1 में  ग्रुप ए और ग्रुप डी की टॉप 3-3 टीमें होंगी। वहीं ग्रुप 2 में ग्रुप बी और ग्रुप सी की। 

सुपर 6 के दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 31 जनवरी को खेले जाएंगे, वहीं फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को होगा। 

भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने 2023 संस्करण में खेलने के चलते सीधा क्वालीफाई किया है। जबकि मलेशिया मेजबान होने के चलते हिस्सा ले रहा है।

नेपाल, नाइजीरिया, समोआ, स्कॉटलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका ने विभिन्न क्षेत्रीय योग्यता टूर्नामेंटों के माध्यम से क्वालीफाई किया है। 

अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी तृषा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहीर (विकेटकीपर), ईश्वरी आवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वी जे, सोनम यादव, परिणीता सिसोदिया, केसरी दृष्टि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस. (रिजर्व खिलाड़ी: नंधना एस, इरा जे, अनादी टी.) बने हैं।

https://regionalreporter.in/research-centre-launched-to-develop-amoled-displays/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=NtiGFN5HyLCbSRoO
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: