रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

प्रकृति और संस्कृति के नाम ‘हरेला’ ग्रामीणों ने लिया संरक्षण का संकल्प

ऊखीमठ: प्रकृति एवं उत्तराखण्ड की संस्कृति को समर्पित ‘हरेला’ पर्व केदार घाटी के सभी सरकारी, गैर-सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया। शैक्षणिक संस्थानों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया।

विकासखंड की 66 ग्राम पंचायतों में लगभग 9900 पौधों का रोपण किया गया। ग्राम पंचायत डुगर सेमला के डांग तोक से कुनडल बैण्ड तक पांच हेक्टेयर भूमि पर ग्राम पंचायत व वन विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रजाति के एक हजार पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में शिरकत करते हुए खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का ने कहा कि हरेला पर्व प्रकृति व संस्कृति को समर्पित है इसलिए हरेला पर्व में हर नागरिक का योगदान अहम है।

उन्होंने कहा कि हरेला पर्व पर रोपित पौधो की देखभाल करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है तथा तभी जलवायु संतुलन यथावत रह सकता है।

सहायक खण्ड विकास अधिकारी जंगी लाल ने कहा कि हरेला पर्व पर रोपित पौधों की देखभाल का जिम्मा हर ग्रामीण का है।

निवर्तमान प्रधान प्रर्मिला देवी ने कहा कि धरती के खाली भूभाग पर वृक्षारोपण करने से पर्यावरण समस्या का समाधान हो सकता है। वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र रावत ने ग्रामीण से रोपित पौधों के संरक्षण व संवर्धन का आवाहन किया।

वन आरक्षी ऋषि राज खोयाल ने बताया कि डांग तोक मे बांज, कचनार, बांस सहित विभिन्न प्रजाति के एक हजार पौधों का रोपण किया गया।

नगर क्षेत्रान्तर्गत में हरेला पर्व उत्साह व उमंग से मनाया गया तथा नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया।

क्यूजा घाटी के कण्डारा गांव में भी हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सीनियर सीआरपी सुलोचना रावत के नेतृत्व में विभिन्न महिला समूहों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया।

हिमालय में सबसे उंचाई पर विराजमान तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में प्रबन्धक बलबीर नेगी ने नेतृत्व में मन्दिर समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों व तीर्थ पुरोहित समाज ने वृहद वृक्षारोपण किया।

राजकीय जूनियर हाई स्कूल पाली फापज, गौण्डार तथा प्राथमिक विद्यालय पाली फापज व गौण्डार सहित विभिन्न विद्यालयों में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ज्योति, व्यायाम प्रशिक्षु रेखा, रजनी भल्ला, देवानन्द गैरोला, चन्द्र मोहन बजवाल, कुंवर सिंह पुष्वाण, दिनेश लाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष शर्मिला देवी, उर्मिला देवी, पल्लवी देवी, कुंवरी देवी, राजेश्वरी देवी, आनन्दी देवी, सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष निर्मिला गैरोला, गुड्डी रावत, सरोजनी बिष्ट, मंजू नेगी, गीता नेगी, कल्पेश्वरी नेगी, विजया नेगी, कुंवरी बिष्ट, सतेश्वरी, शशिकला, बिछना देवी, कुसुम, बबली, रीना, सरिता मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/130-etf-pithoragarh-will-plant-nine-lakh-saplings/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=3SAoEyRn3KP2sKul
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: