रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गोला बाजार में भव्य आयोजन के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

महापौर आरती भंडारी तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने ली परेड की सलामी

स्वतंत्रता दिवस की 78 वर्षगांठ पर श्रीनगर नगर निगम की ओर से गोला बाजार में झंडा रोहण किया गया। नगर निगम महापौर आरती भंडारी एवं नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने विभिन्न विद्यालयों द्वारा निकाली गई परेड की सलामी ली।

इस मौके पर राज्य आंदोलन में शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महापौर आरती भंडारी ने कहा कि, बोर्ड गठन को छह माह आठ दिन हो गए हैं। इन छह महीनों में नगर निगम बोर्ड द्वारा निगम क्षेत्र के विकास के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान दिया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संबोधित करती हुई नगर निगम श्रीनगर की महापौर आरती भंडारी

आंतरिक सडकों को डामरीकरण का कार्य पूर्ण किया है। कूड़ा निस्तारण के लिए एक बेहतरीन प्रबंधन के साथ निगम अपने प्रयास शुरू कर चुका है। इस प्रयास में जनसहयोग अपेक्षित होगा। आवारा गौवंश के लिए भी सुदृढ़ व्यवस्था करने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वर्ष 1965 और 1971 के योद्धा रहे मुंशी राम उनियाल तथा प्रेम सिंह पटवाल को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सभी सभासद, व्यापार संघ पदाधिकारी, नगर निगम के समस्त कर्मचारी विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में निगम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/cloudburst-causes-massive-destruction-in-kishtwar/

https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=CTniRmClug7VWdBS
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: