नगर निगम श्रीनगर से निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी सबसे आगे

जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर नगर निगम और कोटद्वार नगर निगम समेत 7 नगर निकायों में काउंटिंग जारी है। श्रीनगर नगर निगम में मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी सबसे आगे चल रही हैं।

भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय, कांग्रेस प्रत्याशी मीना रावत, पूनम तिवाड़ी और यूकेडी से सरस्वती देवी पीछे चल रही हैं। पौड़ी गढ़वाल जिले के 8 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 27 और सभासद/सदस्य के लिए 396 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनके भविष्य का आज फैसला होगा।

नगर निगम श्रीनगर से यह पार्षद जीते

  1. राजेंद्र नेगी बीजेपी
  2. विजय सोनू चमोली निर्दलीय
  3. उषा देवी बीजेपी
  4. कुसुमलता बिष्ट निर्दलीय
  5. पूजा बर्थवाल निर्दलीय
  6. भावना चौहान निर्दलीय
  7. गुड्डी देवी बीजेपी
  8. मीना देवी निर्दलीय
  9. सुनीता गैरोला बीजेपी
  10. आशीष नेगी निर्दलीय
  11. अंजना डोभाल बीजेपी
  12. शुभम प्रभाकर बीजेपी
  13. अंजनी भंडारी निर्दलीय
https://regionalreporter.in/voting-is-the-right-and-duty-of-every-citizen/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=PpC6VUo6lR9U3_wk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: