भारत और पाकिस्तान की सीमा पर हो रही सैन्य कार्रवाई ceasfire को लेकर आखिरकार भारत तथा पाकिस्तान के बीच सहमति बन गई है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी पुष्टि की है।
दूसरी ओर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प ने भी अपने ट्वीट में यह खुशी जताई है कि यूनाईटेड स्टेट की मध्यस्थता में भारत तथा पाकिस्तान के बीच हुई वार्ता में भारत-पाक के बीच हो रही गोलीबारी तथा सैन्य कार्रवाई को रोक दिया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत-पाक सीमा पर हो रही गोलीबारी तथा सैन्य कार्रवाई को देखते हुए भारतीय सेना तथा अर्द्धसैनिक बलों ने आपातकालीन स्थितियों की सभी तैयारियां कर ली थी। पूरे देश में मेडिकल से जुड़े संस्थानों के कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई थी। राजस्थान, पंजाब तथा कश्मीर से जुड़े बॉर्डर के इलाकों में सामान्य स्थितियां नहीं थी। सीमा पर गोलीबारी तथा सैन्य कार्रवाई रोकने की खबर निसंदेह पूरे देश के लिए सुखद खबर है।