रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भारत ने ‘अग्नि-5’ का किया सफल परीक्षण

  • 5000 किमी तक मार करने में सक्षम ‘अग्नि-5’
  • सामरिक क्षमता को मिला नया आयाम

भारत ने बुधवार, 20 अगस्त 2025 को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों पर सफलता हासिल की। इस परीक्षण को सामरिक बल कमान (SFC) के तत्वावधान में अंजाम दिया गया।

5000 किमी तक लक्ष्य भेदने की क्षमता

‘अग्नि-5’ मिसाइल की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर तक है। इसकी जद में न केवल चीन का सुदूर उत्तरी क्षेत्र आता है, बल्कि एशिया का बड़ा हिस्सा और यूरोप के कुछ इलाके भी आते हैं। यह क्षमता भारत की सामरिक ताकत को और मजबूत करती है।

मिसाइल श्रृंखला का विस्तार

‘अग्नि’ श्रृंखला की अन्य मिसाइलें पहले से तैनात हैं।

  • अग्नि-1 : 700-900 किमी की रेंज, 1000 किलोग्राम पेलोड ले जाने में सक्षम।
  • अग्नि-2, 3 और 4 : 2000 से 3500 किमी तक लक्ष्य भेदने की क्षमता।
  • पृथ्वी-2 : 350 किमी रेंज, 500 किलोग्राम पेलोड, पारंपरिक व परमाणु हथियार दोनों ले जाने में सक्षम।

नई मिसाइल ‘प्रलय’ का भी परीक्षण

जुलाई में भारत ने नई विकसित सामरिक मिसाइल ‘प्रलय’ का परीक्षण किया था। यह सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल है, जो 500 से 1000 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकती है।

https://regionalreporter.in/water-entered-the-houses-in-matli-village-of-uttarkashi/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=J74_Xhqp6xtARZIA
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: