रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं पर भारत ने लगाई अस्थायी रोक

  • शुल्क नियमों में बदलाव से प्रभावित हुई बुकिंग
  • सिर्फ 100 डॉलर तक के लेटर और गिफ्ट्स पर छूट जारी

भारत के डाक विभाग (India Post) ने अमेरिका के लिए जाने वाली ज्यादातर डाक वस्तुओं की बुकिंग पर 25 अगस्त से अस्थायी रोक लगा दी है।

इस रोक से केवल 100 अमेरिकी डॉलर (करीब 8,730 रुपये) तक की कीमत वाले लेटर, डॉक्यूमेंट्स और गिफ्ट्स को छूट दी गई है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब इस महीने के अंत से अमेरिका में शुल्क नियमों में बड़ा बदलाव लागू हो रहा है।

अब तक अमेरिका जाने वाले 800 अमेरिकी डॉलर (करीब 69,840 रुपये) तक के सामान पर शुल्क नहीं लगता था। लेकिन 30 जुलाई को अमेरिकी प्रशासन ने इस छूट को खत्म करने का आदेश जारी किया।

29 अगस्त से लागू होने वाले नए नियमों के तहत अमेरिका को भेजी जाने वाली सभी डाक वस्तुओं पर सीमा शुल्क लगेगा। केवल 100 डॉलर तक के गिफ्ट्स ही शुल्क-मुक्त रहेंगे।

एयरलाइंस ने रोकी पार्सल बुकिंग

अमेरिकी आदेश के अनुसार, अब केवल इंटरनेशनल कैरियर्स और अमेरिकी कस्टम्स से अप्रूव्ड ‘क्वालिफाइड पार्टियां’ ही डाक शिपमेंट पर शुल्क वसूल और भुगतान कर पाएंगी।

लेकिन इन पार्टियों को मंजूरी देने और शुल्क वसूली की प्रक्रिया अभी स्पष्ट नहीं है। इसी वजह से एयरलाइंस कंपनियों ने कहा है कि वे 25 अगस्त के बाद अमेरिका जाने वाले डाक पार्सल नहीं ले पाएंगी।

भारतीय डाक ने स्पष्ट किया है कि जिन ग्राहकों ने पहले से पार्सल बुक किया है, लेकिन उन्हें भेजा नहीं जा सकता, वे डाक शुल्क की वापसी का दावा कर सकते हैं। विभाग ने ग्राहकों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया और भरोसा दिलाया कि पुरानी सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं।

भारत ही नहीं, बल्कि अन्य कई देशों ने भी अमेरिका को पार्सल भेजने पर रोक लगाई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, बेल्जियम और स्कैंडिनेवियाई देशों के डाक समूहों ने भी नए नियमों के लागू होने से पहले पार्सल डिलीवरी रोक दी है।

https://regionalreporter.in/professor-sati-had-warned-about-the-condition-of-tharali-18-days-ago/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=vnZKGRaDtiNht3hw
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: