रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भारतीय महिला व पुरूष टीम ने जीता खो-खो विश्व कप का खिताब

भारतीय पुरुष टीम ने रविवार, 19 जनवरी को पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में नेपाल पर 54-36 की शानदार जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम कर लिया, जबकि महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल की टीम को 78-40 के बड़े अंतर से मात दी।

Test ad
TEST ad

यह खो-खो वर्ल्ड कप का पहला संस्करण था, जिसे भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का समर्थन प्राप्त था। इसमें 20 पुरुष और 19 महिला टीमों ने हिस्सा लिया।

मेंस फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया। भारत ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और पहले टर्न के अंत तक 26-0 की बढ़त बना ली।

दूसरे टर्न में नेपाल ने शानदार वापसी की और स्कोर को 26-18 तक ले आए, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Latest and Breaking News on NDTV

तीसरे टर्न में भारत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए अपनी बढ़त को 54-18 तक पहुंचा दिया।

अंतिम टर्न में नेपाल को 36 अंकों की कमी पूरी करनी थी। उन्होंने अच्छा खेल दिखाया लेकिन भारत के खिलाफ यह पर्याप्त नहीं रहा। भारत ने 54-36 से मैच जीतकर इतिहास रच दिया और खो-खो वर्ल्ड कप के पहले विजेता बने।

भारत ने इससे पहले ग्रुप चरण में नेपाल के अलावा ब्राजील, पेरू और भूटान को हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।

भारतीय महिला टीम बनी चैंपियन

पहले भारतीय महिला टीम ने पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां नेपाल पर 78-40 की शानदार जीत के साथ खिताब अपने नाम किया था।

महिला फाइनलस में नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को पहले अटैक करने के लिए बुलाया। यह फैसला नेपाल के लिए भारी पड़ा, क्योंकि भारत ने शुरुआती मिनटों में ही तेज़ी से प्वाइंट्स बनाकर दबाव बना दिया।

पहले टर्न में भारत ने नेपाल के पहले बैच के डिफेंडर्स को एक मिनट से भी कम समय में आउट कर दिया। भारतीय कप्तान प्रियांका इंगले ने डबल प्वाइंट्स बनाते हुए टीम को पहले टर्न के अंत में 34-0 की बढ़त दिला दी।

दूसरे टर्न में नेपाल ने पूरी कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया।

हालांकि नेपाल ने टर्न 2 के अंत तक स्कोर को 35-24 तक लाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन भारत की बढ़त बरकरार रही।

तीसरे टर्न में भारत ने अपना दबदबा कायम रखा और छह से अधिक बैच के डिफेंडर्स को आउट कर स्कोर 73-24 तक पहुंचा दिया।

आखिरी टर्न में भी भारतीय डिफेंडर्स ने मजबूत प्रदर्शन किया और टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर पहली महिला खो-खो वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

भारतीय महिला टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही। ग्रुप ए के अपने तीनों मैच जीतने के बाद टीम ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया।

https://regionalreporter.in/olympic-champion-neeraj-chopra-tied-the-knot/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=9ZOiFIkgWdyhZ6A2
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: