उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की शताब्दी वर्ष के अवसर पर अब पिथौरागढ़ जनपद के कनालीछीना और डीडीहाट विकासखंडों के प्रत्येक विद्यालय में उनकी तस्वीर लगाई जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई ने ब्लॉक संसाधन कनालीछीना के केंद्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया कि पहले सभी माध्यमिक विद्यालयों में तस्वीरें उपलब्ध कराई गई थीं। अब यह अभियान उच्च प्राथमिक विद्यालयों तक भी पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य श्री बडोनी जी के योगदान को विद्यार्थियों और आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है। साथ ही उनके जन्मदिवस 24 दिसंबर को शताब्दी वर्ष में लोक संस्कृति दिवस के रूप में व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रभारी ब्लॉक समन्वयक एन. डी. पंत, 30 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक और अन्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply