सगे भाई ने पत्नी संग मिलकर छोटे भाई के कटवाए दोनों हाथ
आरोपी दंपती गिरफ्तार
उत्तराखंड के घनसाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टी बासर की ग्राम पंचायत लसियाल गांव से
एक बेहद सनसनीखेज और अमानवीय घटना सामने आई है।
पारिवारिक विवाद के चलते सगी मां भाई और भाभी ने साथ मिलकर अपने ही
सगे छोटे भाई अंग्रेज सिंह (25) पर जानलेवा हमला कर दिया।
आरोप है कि पहले बेरहमी से मारपीट की गई और फिर उपचार के नाम पर उसके दोनों हाथ कटवा दिए गए।
पीड़ित की तहरीर पर त्वरित पुलिस कार्रवाई
पीड़ित अंग्रेज सिंह की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर
मामले की गंभीरता को देखते हुए घनसाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपी मां, बड़े भाई पूरब सिंह और उसकी पत्नी अंजली के खिलाफ
बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को दोनों को लसियाल गांव से गिरफ्तार कर लिया।
लंबे समय से चल रहा था पारिवारिक विवाद
पुलिस के अनुसार लसियाल गांव में संबंधित परिवार के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था।
यह विवाद बीते 20 दिसंबर को हिंसक रूप ले बैठा।
आरोप है कि मां, बड़े भाई पूरब सिंह और उसकी पत्नी अंजली ने धारदार हथियारों से अंग्रेज सिंह पर हमला किया,
जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
इसके बाद कथित रूप से उपचार के बहाने उसके दोनों हाथ कटवा दिए गए।
थाना प्रभारी का बयान
घनसाली थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह जाटव ने बताया
कि अंग्रेज सिंह पुत्र स्वर्गीय गजे सिंह, निवासी ग्राम लसियालगांव, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
विवेचना के दौरान नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और गुरुवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
फॉरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य
मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि प्रकरण में विधिक कार्रवाई निष्पक्ष रूप से
और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है।
साथ ही जनसामान्य से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक या अपुष्ट सूचना पर ध्यान न दें।
क्षेत्र में दहशत, कड़ी कार्रवाई की मांग
इस अमानवीय घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है
और वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
















Leave a Reply