तुंगनाथ यात्रा मार्ग के आधार शिविर चोपता से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों द्वारा घोड़े-खच्चरों के साथ बेरहमी से मारपीट और अमानवीय व्यवहार किए जाने का आरोप लगा है। यह मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया।
मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष तुंगनाथ गांव उषाडा के कुछ युवाओं ने यात्रा पर घोड़े-खच्चरों का संचालन शुरू किया है। वहीं, चोपता में पहले से संचालित घोड़ा-खच्चर यूनियन के पदाधिकारियों और इन नए संचालकों के बीच नियमों को लेकर विवाद चल रहा था।

बताया जा रहा है कि इसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने उषाडा गांव के घोड़े-खच्चरों के साथ मारपीट की। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस चौकी चोपता में दोषियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
ग्राम पंचायत उषाडा के प्रशासक कुंवर सिंह बजवाल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बेजुबान पशुओं के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार सरासर गलत है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
हालांकि तुंगनाथ घाटी में संचार सुविधा कमजोर होने के कारण यूनियन पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच अब तक औपचारिक वार्ता नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply