International Clean Air Day उपलक्ष में साइकिल रैली का आयोजन

नगर निगम ऋषिकेश द्वारा इंद्रमणि बडोनी चौक से त्रिवेणी घाट तक साइकिल रैली आयोजित
“स्वच्छ वायु, जीवन की प्रथम आवश्यकता
विषय पर विचार गोष्ठी तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

7 सितंबर 2024 को International Clean Air Day के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा इंद्रमणि बडोनी चौक से श्यामपुर फाटक होते हुए नेपाली फार्म तथा वापसी में त्रिवेणी घाट तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

रैली में लगभग 100 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। विशेष रूप से पहाड़ी पेडलर्स, ऋषिकेश साइकिल क्लब तथा विभिन्न विद्यालयों के NCC कैडेट तथा अन्य छात्र छात्राओं द्वारा साइकिल रैली में प्रतिभाग किया गया। कुल 26 किमी. से अधिक साइकिल रैली निकाली गई।

इस रैली का प्रमुख उद्देश्य स्वच्छ वायु ,जीवन की पहली और जीवंत पर्यंत की आवश्यकता की थीम में आयोजित की गई। साइकिल रैली को उत्तराखंड महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।

कुसुम कंडवाल द्वारा अपने संबोधन में पर्यावरण की स्वच्छता एवं साइकिल के प्रोत्साहन पर बल दिया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर त्रिवेणी घाट में ”स्वच्छ वायु ,जीवन की प्रथम आवश्यकता” विषय पर एक विचार गोष्ठी तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम की उद्घाटन में डॉ. मीनू सिंह कार्यकारी निदेशक एवं सृष्टि द्वारा किया गया। निदेशक द्वारा स्वच्छ वायु की संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए ऋषिकेश की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर काम करने का संदेश दिया गया। इस अवसर त्रिवेणी घाट क्षेत्र में में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

https://youtu.be/y9-DuSHeJJE?si=HT4og1He0cSbhLB0
https://regionalreporter.in/the-state-government-will-constitute-a-migrant-board/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: