हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा विश्व विद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम की शुरुआत 27 अगस्त से हो चुकी है।
द्वितीय दिवस गुरुवार, 28 अगस्त को हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि के इंडोर स्टेडियम में दूसरे चरण का बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत सभी प्रतिभागियों को योग करने तथा योगा का महत्व बताने से किया गया।

द्वीप प्रज्वलित कर गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने अपनी खेल के प्रति रुचि की चर्चा कर युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं।”
उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत बैडमिंटन मैच खेलकर किया, जिससे विद्यार्थियों में और अधिक उत्साह देखने को मिला।
इन टीमों ने लिया प्रतिभाग
- केंद्रीय विवि की बालिका टीम vs नर्सिंग कॉलेज की बालिका टीम
- केंद्रीय विवि के बालकों की टीम vs वी.सी.एस.जी. कॉलेज की टीम का हुआ आमना समना।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज कर खेलों के प्रति अपना उत्साह प्रकट किया।
Leave a Reply