ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025: सिनर ने जीता मेंस सिंगल्स का खिताब

 विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी जैनिक सिनर अपनी रैंकिंग रखा बरकरार

दुनिया के नंबर एक टेनिस प्लेयर जैनिक सिनर (Jannik Sinner) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 (Australian open) के मेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है।

26 जनवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में इटैलियन प्लेयर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेट्स में हरा दिया। सिनर ने फाइनल मुकाबले को 6-3, 7-6, 6-3 से अपने नाम किया।

23 साल के सिनर ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है। वो महान टेनिस प्लेयर जिम कुरियर (1992 और 1993) के बाद एक ही ग्रैंडस्लैम को लगातार दो बार जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।

सिनर के टेनिस करियर का तीसरा मेंस सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब है। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले इटैलियन प्लेयर भी बन गए हैं।

वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर ने पिछले साल यानी 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ-साथ US Open का खिताब भी अपने नाम किया था।

हार्ड कोर्ट पर जीत का सिलसिला बरकरार

सिनर ने 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन जीतने के बाद हार्ड कोर्ट पर अपना अजेय सफर 21 मैचों तक बढ़ा लिया। इसके साथ ही, वह 2006 में राफेल नडाल के बाद अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

सिनर तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह ओपन एरा के केवल आठवें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल जीते हैं।

इस प्रतिष्ठित सूची में जिमी कॉनर्स, ब्योर्न बोर्ग, स्टीफन एडबर्ग, गुस्तावो क्यूर्टन, रोजर फेडरर, स्टेन वावरिंका और कार्लोस अलकाराज जैसे महान खिलाड़ी शामिल हैं।

जून 2024 से वर्ल्ड नंबर 1 का स्थान पर काबिज होने के बाद सिनर ने 47-3 के शानदार जीत-हार रिकॉर्ड के साथ अपनी जगह सुरक्षित की है। इस दौरान उन्होंने नौ टूर्नामेंट में छह खिताब जीते। 

ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स का खिताब मैडिसन कीज़ ने जीत लिया है

मैडिसन कीज ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 महिला एकल के फाइनल में बेलारूस की एरिना सबालेंका को अमेरिका की मैडिसन कीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

इस जीत के साथ मैडिसन कीज ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीत लिया है। इस मैच में कीज ने सबालेंका को 6-3,2-6,7-5 के स्कोर के साथ हराया. यह मैच 2 घंटे 2 मिनट तक चला है।

अमेरिका की मैडिसन कीज, जो दुनिया की 19वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है, उन्होंने फाइनल में दुनिया की नंबर 1 एरिना सबालेंका की चुनौती को पार किया और शनिवार, 25 जनवरी को रॉड लेवर एरिना में धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है।

https://regionalreporter.in/more-than-100-cases-of-guillain-barre-syndrome-reported-in-pune/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=jsQ_ShQzrDhU1eNG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: