रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

JEE Advanced 2026 का शेड्यूल जारी

17 मई को होगी परीक्षा, आयोजन करेगा IIT रुड़की

विश्व की दूसरी सबसे कठिन और देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced 2026) का आधिकारिक टाइम शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

इस वर्ष परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की को सौंपी गई है।

आईआईटी रुड़की की ओर से सोमवार रात को परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम सार्वजनिक किया गया।

17 मई 2026 को होगी JEE Advanced परीक्षा

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, JEE Advanced 2026 का आयोजन 17 मई 2026 को किया जाएगा,

जबकि परीक्षा का परिणाम 1 जून 2026 को घोषित होगा।

इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने JEE Main परीक्षा क्वालीफाई की होगी।

रजिस्ट्रेशन डेट्स घोषित

  • विदेशी विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन: 6 अप्रैल 2026 से
  • JEE Main क्वालीफाई कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन: 23 अप्रैल 2026 से 2 मई 2026
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 4 मई 2026 (रात 11:59 बजे तक)

हर साल लाखों छात्र होते हैं शामिल

हर वर्ष JEE Main से करीब 2.5 लाख छात्र JEE Advanced के लिए क्वालीफाई करते हैं।

पिछले पांच वर्षों में:

  • 1.60 से 1.90 लाख छात्रों ने आवेदन किया
  • 1.50 से 1.80 लाख छात्र वास्तविक परीक्षा में शामिल हुए

यह आंकड़े इस परीक्षा की प्रतिस्पर्धात्मकता और प्रतिष्ठा को दर्शाते हैं।

JEE Advanced 2026: पूरा टाइम शेड्यूल

  • विदेशी उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन:
    6 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से 2 मई रात 11:59 बजे तक
  • JEE Main क्वालीफाई उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन:
    23 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से 2 मई रात 11:59 बजे तक
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि:
    4 मई रात 11:59 बजे तक
  • एडमिट कार्ड जारी:
    11 मई सुबह 10:00 बजे
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड की अंतिम समय-सीमा:
    17 मई दोपहर 2:30 बजे तक
  • परीक्षा तिथि:
    17 मई 2026
    • पेपर-1: सुबह 9:00 से 12:00 बजे
    • पेपर-2: दोपहर 2:30 से 5:30 बजे
  • रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट जारी:
    21 मई 2026
  • प्रोविजनल आंसर-की:
    25 मई 2026
  • आंसर-की पर आपत्ति:
    26 मई शाम 5:00 बजे तक
  • फाइनल आंसर-की व रिजल्ट:
    1 जून 2026 सुबह 10:00 बजे

JEE Advanced 2026 की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए यह शेड्यूल बेहद अहम है।

आईआईटी रुड़की द्वारा समय पर कार्यक्रम जारी किए जाने से अभ्यर्थियों को रणनीतिक तैयारी में मदद मिलेगी।

अब सभी की नजरें 17 मई 2026 की परीक्षा और 1 जून को आने वाले परिणाम पर टिकी हैं।

https://regionalreporter.in/uksssc-has-released-uk-police-merit-list/
https://youtu.be/oKNX75cVxss?si=GH9_Rt_vsCF2Bt4K
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: