प्रकृति की अनमोल धरोहर के संरक्षण व संवर्धन के लिए हर जनमानस करें प्रयास : हरि शंकर सिंह रावत

तुंगनाथ घाटी के अन्तर्गत वनों के संरक्षण व संवर्धन के लिए सयुंक्त बैठक आयोजित

तुंगनाथ घाटी के अन्तर्गत वनों के संरक्षण व संवर्धन के लिए ग्राम पंचायत मक्कू, पावजगपुडा के ग्रामीणों व वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की सयुंक्त बैठक में ईको विकास समिति का गठन करते हुए विभिन्न लोगों को जिम्मेदारिया दी गयी।

ईको विकास समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। निवर्तमान प्रधान विजयपाल नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी अगस्तमुनि हरि शंकर सिंह रावत ने कहा कि, आज भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व पर्यावरण समस्या से जूझ रहा है यदि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति हर व्यक्ति आगे नहीं आया तो भविष्य मे गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रकृति ने वन सम्पदा के तौर पर अनमोल धरोहर दी है इसलिए प्रकृति की अनमोल धरोहर के संरक्षण व संवर्धन के लिए हर जनमानस को आगे आना होगा।

बैठक में ईको विकास समिति का गठन करते हुए सुबोध मैठाणी को अध्यक्ष व वन दरोगा गौरव भट्ट को सचिव की जिम्मेदारी दी गयी जबकि सतीश मैठाणी, पंकेश लाल, विनोद नेगी, मीना पुण्डीर व लक्ष्मी देवी सदस्य नामित किये गये।

ईको विकास समिति नव नियुक्त अध्यक्ष सुबोध मैठाणी ने कहा कि वन विभाग व ग्रामीणों द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी उनका निर्वहन त्याग, समर्पण व निस्वार्थ भावना से किया जायेगा तथा आम जनता के सहयोग से वनो की रक्षा की जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ मानवीय हस्तक्षेप होने से प्रति वर्ष जलवायु परिवर्तन होना भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है इसलिए प्रकृति संरक्षण संवर्धन तथा वनों की देखरेख के लिए सबको आगे आना होगा।

https://regionalreporter.in/5-players-of-garhwal-university-qualified-for-all-india-competition/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=vrmyE41ypJXSpvcr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: