संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन महाविद्यालय परिवार द्वारा भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने एवं उनके अमर बलिदान की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु किया गया।
कारगिल के रणबांकुरों का अदम्य साहस
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता पंत ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि
कारगिल के रणबांकुरों ने अपने अदम्य साहस, अटूट देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान से राष्ट्र की रक्षा की। उनका यह बलिदान हम सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत नमामि गंगे अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने एवं शहीदों की स्मृति को जीवित रखने के उद्देश्य से विविध प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण में प्राचार्या प्रो. पंत के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति संकल्प लिया।
कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बनाने हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं, भाषण तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने सभी उपस्थित जनों में देशप्रेम की भावना को और अधिक प्रबल कर दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन के साथ वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
यह आयोजन न केवल वीरों के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति महाविद्यालय की सक्रियता को भी दर्शाता है।

Leave a Reply