रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

कर्नाटक में तंबाकू विज्ञापनों पर सख्ती


बसों और बस स्टेशनों से हटेंगे सभी तंबाकू प्रोडक्ट्स के प्रचार पोस्टर

कर्नाटक में अब बसों और बस स्टेशनों पर तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन नजर नहीं आएंगे। परिवहन और मुजराई मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने सार्वजनिक परिवहन परिसरों में तंबाकू के प्रचार पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।

मंत्री ने राज्य के चारों परिवहन निगमों को निर्देश दिए हैं कि बसों और बस स्टेशनों पर तंबाकू उत्पादों को बढ़ावा देने वाले सभी पोस्टर, होर्डिंग और अन्य प्रचार सामग्री तुरंत हटाई जाए।

साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि यह निर्णय जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

यह आदेश पूरे कर्नाटक में लागू होगा और केएसआरटीसी, बीएमटीसी, एनडब्ल्यूकेआरटीसी और केकेआरटीसी के अंतर्गत आने वाली सभी बसों व बस टर्मिनलों पर प्रभावी रहेगा।

https://regionalreporter.in/gehlots-statement-after-the-supreme-courts-decision-on-menstrual-health/
https://youtu.be/QgkIh8RrhhI?si=NO–dRVv5F8cnWaQ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: