रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

कठुआ में बादल फटने और भूस्खलन से सात की मौत, राहत-बचाव जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार तड़के बादल फटने और भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। राजबाग के जोड़ घाटी गांव में बादल फटने से कई घर तबाह हो गए और गांव तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मिलकर राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं।

अधिकारियों के अनुसार अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश से उझ नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। प्रशासन ने लोगों को जलाशयों से दूर रहने की अपील की है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। इससे पहले किश्तवाड़ में बादल फटने से 60 लोगों की मौत हो चुकी है।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ZvSvOdsqXlJFn8Hd
https://regionalreporter.in/shubhanshu-shukla-delhi-return-2025/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: