रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मुनकटिया के पास भारी भूस्खलन से केदारनाथ यात्रा पर रोक

सोनप्रयाग-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण फिलहाल केदार यात्रा को रोक दिया गया है। मुनकटिया से करीब डेढ़ किमी आगे भारी बोल्डर गिरने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है, जिससे की दोनों ओर की आवाजाही बंद हो गई है।

विस्तार

मंगलवार, 29 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे भारी बारिश के चलते मुनकटिया से करीब डेढ़ किमी आगे ऊपरी तरफ चट्टान का बड़ा हिस्सा भरभराकर सड़क आ गिरा।

भारी भूस्खलन के चलते सोनप्रयाग-गौरीकुंड पैदल मार्ग बंद हो गया। हाईवे बंद होने पर पुलिस ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग से दोतरफा आवाजाही को रोक दिया है।

सोनप्रयाग कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि शाम 5 बजे तक 2000 यात्रियों को केदारनाथ के लिए भेजा गया, जिसमें ज्यादातर केदारनाथ पहुंच गए थे। वहीं, बाबा केदार के दर्शन कर 1300 यात्री लौट चुके थे।

शाम को तेज बारिश के कारण बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है। यात्रियों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए गौरीकुंड और सोनप्रयाग में यात्रियों को रोक दिया गया है।

एनएच के अधिशासी अभियंता ओंकार नाथ पांडे ने बताया कि दो मशीनों की मदद से मलबा साफ करने का काम शुरू कर दिया गया है। रुक-रुककर होती बारिश और अंधेरे के चलते कार्य में दिक्कत होने से आवाजाही ठप्प पड़ी हुई है।

https://regionalreporter.in/movement-disrupted-due-to-temporary-bridge-on-morkhanda-river/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=oCJ6xtKSprp_-yUL
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: