रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भारी बारिश के चलते प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा 1 से 3 सितम्बर तक स्थगित की

जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को 1 से 3 सितम्बर तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि मौसम केंद्र देहरादून ने क्षेत्र में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि यह निर्णय पूरी तरह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

यात्रियों से अपील की गई है कि वे फिलहाल अपनी यात्रा को स्थगित करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। जो यात्री पहले से यात्रा पर हैं, उन्हें प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है।

वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध

भारी बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो रहा है। विशेषकर बांसवाड़ा का स्लाइडिंग जोन, काकड़गढ़, डोलिया देवी समेत अन्य भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मार्ग खतरनाक बने हुए हैं।

प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम यात्री वाहनों को केदारनाथ की ओर जाने से रोक रही है। यात्रियों को या तो जनपद मुख्यालय में रुकने या बदरीनाथ की ओर जाने की सलाह दी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने लोगों से अनावश्यक सफर करने से बचने और सुरक्षित रहने की अपील की है। फिलहाल केदारनाथ हाईवे पर यात्री वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है और यात्रा पूरी तरह रोकी गई है।

https://regionalreporter.in/haldwani-school-girl-kidnap-molestation-case/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=mEzMrynvUi4SCBw_

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: