उधमसिंह नगर के खटीमा स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में छात्र की आंख में पेन घोंपने का मामला तूल पकड़ गया है। घटना के बाद मंगलवार को पीड़ित छात्र मिहीर राणा के परिजन आक्रोशित होकर कोतवाली पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने तथा सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक भी कोतवाली में जुटे।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने समय पर सूचना नहीं दी और बच्चे को इधर-उधर भटकाते रहे। जानकारी तब दी गई जब स्थानीय डॉक्टरों ने इलाज से मना कर दिया और बड़े अस्पताल रेफर करने की सलाह दी।
पीड़ित छात्र की मां ममता देवी ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बीच रास्ते में छोड़ दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
वहीं, स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि छात्र का इलाज एम्स समेत बड़े अस्पतालों में कराया गया है और हर संभव मदद की जा रही है।
कोतवाली में बाजार चौकी इंचार्ज पंकज महर और एसआई पंकज पंत की मौजूदगी में परिजनों और स्कूल प्रबंधन के बीच घंटों वार्ता चली। परिजनों ने लिखित समझौते की मांग की, जिसमें छात्र का पूरा इलाज, जरूरत पड़ने पर आंख का प्रत्यारोपण, इलाज का खर्च और आगे की पूरी पढ़ाई का खर्च स्कूल द्वारा उठाए जाने की शर्त शामिल थी। इस पर स्कूल प्रबंधन ने बुधवार तक जवाब देने का आश्वासन दिया।
राणा थारू परिषद के अध्यक्ष दान सिंह राणा ने चेतावनी दी कि अगर स्कूल प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए तो एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मामला बच्चे के भविष्य और जीवन से जुड़ा है, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
Leave a Reply