पंतनगर के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय 12वां ‘किताब कौतिक‘ मेले का आयोजन आठ से दस नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस किताब कौतिक में देश के विभिन्न हिस्सों से पुस्तक प्रेमी, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी और अन्य लोग शामिल होंगे।
उत्तराखंड राज्य में किताब कौतिक आंदोलन का प्रसार करने वाला “क्रिएटिव उत्तराखंड” किताब कौतिक के बारहवें संस्करण का आयोजन जनरल बिपिन रावत रिसर्च स्कूल ऑन हिल डेवलपमेंट के सहयोग से करेगा।
दोस्ती करें किताबों से विचार के साथ 75 प्रकाशकों की करीब 80 हजार पुस्तकें साहित्य प्रेमियों के अवलोकन और खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगी। साहित्यिक परिचर्चा, प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बात, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए विज्ञान कोना, नेचर वाक, आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या, एकल नाट्य प्रस्तुतियां, हस्त शिल्प स्टाल्स भी होंगे।
क्रिएटिव उत्तराखंड के दयाल पांडे के मुताबिक साहित्यिक और शैक्षिक पुस्तक मेले पुस्तक पठन की परंपरा को आगे बढ़ाते हैं जो लोगों को पुस्तकों का विस्तृत चयन प्रदान करके उनमें पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने का काम भी करते हैं।