CBSE 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025: जानें कब सीबीएससी कब जारी करेगा रीजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करने वाला है। हालांकि बोर्ड ने अब तक कोई निश्चित तारीख घोषित नहीं की है, मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

बीते वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट 12 से 15 मई के बीच आ सकता है। 2023 और 2024 में भी परिणाम इसी समय पर घोषित किए गए थे।

रिजल्ट कहां देखें

CBSE के परिणाम देखने के लिए निम्न वेबसाइट्स पर जाएं:

  • www.cbseresults.nic.in
  • www.results.cbse.nic.in
  • www.cbse.gov.in

रिजल्ट कैसे देखें?

  • CBSE 10th 12th Result 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि 2025 में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच सफलतापूर्वक आयोजित की गई थीं। इस वर्ष करीब 42 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, जो एक रिकॉर्ड संख्या है। ध्यान देने वाली बात है कि इस बार सीबीएसई टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा, ताकि सभी छात्रों को समान अवसर मिल सके।

पासिंग मार्क्स और ग्रेस

CBSE में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे। जरूरत पड़ने पर बोर्ड ग्रेस मार्क्स भी दे सकता है। छात्रों से अनुरोध है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें और किसी अफवाह में न आएं।

https://regionalreporter.in/district-magistrate-pauri-reviewed-the-solar-street-and-high-mast-lights/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=FfynxPUwP-eIKVKr
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: