रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हिमालय और लोक संस्कृति के प्रहरी पत्रकार क्रांति भट्ट को मिलेगा गिरी गंगा गौरव सम्मान

अभिषेक रावत

  • वरिष्ठ पत्रकार पहाड़ो की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण एवं जनमानस की आवाज़ उठाने के लिए होंगे सम्मानित
  • 36 वर्षों से हिमालय और जनसरोकारों की आवाज बने क्रांति भट्ट

आगामी 2 सितम्बर को गोपेश्वर में आयोजित बुग्याल संरक्षण दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंदुस्तान दैनिक के चमोली प्रभारी क्रांति भट्ट को गिरी गंगा गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा।

बुग्याल संरक्षण समिति ने उनकी 36 वर्षों की उल्लेखनीय पत्रकारिता एवं हिमालय, पर्यावरण और लोकसंस्कृति के संरक्षण को समर्पित लेखनी को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

क्रांति भट्ट ने अपनी कलम से हिमालय, नदियों, गाड़-गदेरों, बुग्यालों और लोकसंस्कृति को नयी पहचान दिलाई। जनसरोकारों की समस्याओं को तंत्र तक पहुंचाने से लेकर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों जैसे नंदा देवी राजजात, हेमकुंड यात्रा, फूलों की घाटी और लोकपर्वों की कवरेज कर उन्होंने पत्रकारिता को जनआंदोलनों और जनभावनाओं से जोड़ा।

अपने 36 वर्षों की पत्रकारिता यात्रा में क्रांति भट्ट ने सदैव पहाड़ में रहकर माटी की सेवा की। वे प्रखर वक्ता, शब्द शिल्पी और सामाजिक सरोकारों के सजग प्रहरी रहे हैं।

उनके योगदान से न केवल उत्तराखंड की पत्रकारिता समृद्ध हुई है बल्कि हिमालयी संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई सोच भी विकसित हुई है।

https://regionalreporter.in/newly-elected-public-representatives-of-ukhimath-block-took-oath/
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=vB8NAHtoOABTIEPQ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: