रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

ऊखीमठ से निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण अध्यक्ष की कुर्सी पर हुई काबिज

नगर पंचायत गुप्तकाशी से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी विशेश्वरी देवी जीती

नगर पंचायत ऊखीमठ अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण ने जीत हासिल की है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी कल्पेश्वरी देवी को 91 मतों से हराया है जबकि भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बबीता भट्ट तीसरे व कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी रीता पुष्वाण चौथे स्थान पर रही।

Test ad
TEST ad

गांधीनगर सभासद पद पर पूजा देवी, उदयपुर वार्ड पर सरला देवी व ओकारेश्वर वार्ड पर प्रदीप धर्म्वाण ने जीत हासिल की है जबकि भटेश्वर वार्ड पर बलवीर सिंह पंवार पहले ही निर्विरोध चुने गये थे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मन्दिर में पूजा-अर्चना कर मनौती मांगी तथा उनके सैकड़ो समर्थकों ने मुख्य बाजार से लेकर ओकारेश्वर, डगवाडी, ब्राह्मणखोली, मंगोली व मंगोलचारी तक भ्रमण कर जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने मुख्य बाजार सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जनमानस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आमजनता के प्यार, प्रेम व सौहार्द की बदौलत मुझे अध्यक्ष पद पर आसीन होने का सौभाग्य मिला है तथा ऊखीमठ नगर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए जनता के अनुरूप कार्य योजना तैयार की जायेगी।

इस मौके पर पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत, गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत, सभासद प्रदीप धर्म्वाण, रणजीत रावत, पूर्व प्रधान राय सिंह धर्म्वाण, प्रमोद नेगी, बलवन्त रावत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत गुप्तकाशी अध्यक्ष पद पर भाजपा अधिकृत प्रत्याशी विशेश्वरी देवी ने जीत हासिल की है, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी स्मृति लता को 35 मतों से हराया है जबकि कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी बीना देवी तीसरे स्थान पर रही हैं।

गुप्तकाशी नगर पंचायत के नाला वार्ड से मातबर सिंह, विश्वनाथ वार्ड से निशा देवी, गुप्तकाशी वार्ड से गौरव रावत तथा भैसारी वार्ड से पूनम देवी ने जीत हासिल की है।

केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदो को बधाई व शुभकामनाये दी। नगर पंचायत अध्यक्ष गुप्तकाशी बिशेश्वरी देवी ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर कमल रावत, विपिन सेमवाल, भगत कोटवाल, राकेश भण्डारी, राय सिंह राणा सहित नवनिर्वाचित सभासद व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/independent-candidate-aarti-bhandari-is-leading-from-municipal-corporation-srinagar/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=7yyyLjKzC08spFPb
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: