रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

किंग कप इंटरनेशनल में लक्ष्य सेन ने जीता कांस्य पदक

चीन में बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन द्वारा आयोजित किंग कप इंटरनेशनल में लक्ष्य सेन के कांस्य पदक जीतने पर उत्तराखंड के खेल जगत में खुशी की लहर है। लक्ष्य सेन 38वें राष्ट्रीय खेलों के शिविर में भी प्रतिभाग करेंगे।

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विश्व भर से श्रेष्ठ आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया था।

लक्ष्य की वर्तमान विश्व रैंक 12 है। उन्होंने तीसरे स्थान के लिए फ्रांस के एलेक्स लीनियर को सीधे सेटों में 21.19ए 21.11 के अंतर से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने होंगकोंग चाइना के ऐंगस नग लोंग को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया था।

सेमीफाइनल में लक्ष्य को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन के कांस्य पदक जीतने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.अलकनंदा अशोक और एसोसिएशन के सदस्यों ने हर्ष जताया है।

https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=XdSpAvqwPkTuQsxB
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: