त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नैनीताल जिले के लालकुआं से कोलकाता के बीच विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर संजीव शर्मा के अनुसार, लालकुआं-कोलकाता साप्ताहिक विशेष ट्रेन (05060) हर गुरुवार को लालकुआं से रवाना होगी। वहीं, कोलकाता-लालकुआं विशेष ट्रेन (05059) 6 सितंबर से 15 नवंबर तक हर शनिवार को कोलकाता से चलेगी।
हालांकि, 25 सितंबर और 27 सितंबर को इन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। दोनों ट्रेनों के कुल 10 फेरे होंगे।
किन-किन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
यह विशेष गाड़ी लालकुआं से किच्छा होते हुए यूपी के भोजीपुरा, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर और बिहार के सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी होते हुए पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर, नैहाटी पहुंचकर कोलकाता जाएगी।
ट्रेन में खास सुविधाएं
इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए गए हैं। इनमें एक जनरेटर सह लगेज यान, चार सामान्य श्रेणी, छह शयनयान, चार एसी तृतीय इकोनॉमी, एक एसी द्वितीय श्रेणी और एक प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित कोच शामिल हैं।

Leave a Reply