रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

LBSNA के प्रशिक्षु अधिकारियों ने ITBP गौचर का किया दौरा

अरुण मिश्रा/गौचर

8वीं वाहिनी, ITBP कमांडेट विरेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन पर बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNA) के 99 फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षणरत् अधिकारियों का सफल मार्गदशन एवं निदेर्शन किया गया। 21 से 30 सितम्बर तक प्रशिक्षणार्थियों को वाहिनी कैम्प परिसर में ऑप्स गतिविधियों, आपदा प्रबन्धन के रेस्क्यू डेमों, वन ड्रिल का आयोजन किया तथा प्रशिक्षणार्थियों को वाहिनी की अग्रिम चौकी मलारी, घमशाली, रिमखिम एवं गेल्डंग का एरिया फैमिलाईजेशन करवाया गया।

प्रशिक्षुओं को सीमा चौकसी में तैनात . के जवानों से रुबरु हुए तथा सीमावर्ती गावों माणा एवं नीती के स्थानीय लोगों से मुलाकात उनके खान-पान रहन-सहन भौगोलिक विषमताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसी बीच प्रशिक्षुओं द्वारा श्री बदरीनाथ एवं नीती घाटी में स्थित टिंबरसैंण महादेव के दर्शन किए तथा अमृत गंगा ट्रैक पर ट्रैकिंग पर गए।

आईएएस प्रशिक्षओं के स्वागत में संध्या कार्यक्रम आयोजित

29 सितम्बर को वाहिनी मुख्यालय गौचर में 99 फाउंडेशन कोर्स के भ्रमण के अन्तिम पडाव में प्रशिक्षुओं के मनोरंजनार्थ 8वीं वाहिनी, आई. टी.बी.पी. द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जवानों, हिमवीरगंनाओं, सरस्वती विद्या मन्दिर गौचर के छात्राओं, सुशील राजश्री ग्रुप गौचर एवं रन्त रैबार कलामंच कर्णप्रयाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई।

कमाडेंट, 8वीं वाहिनी गौचर द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विरेन्द्र सिंह रावत कमाडेंट 8वीं वाहिनी, मनोज शाह (उप सेनानी), डॉ देवेश चौधरी (चिकित्सा अधिकारी) , सतीश कुमार, सहायक सेनानी (अभियन्ता) प्रशिक्षु अधिकारी, स्थानीय प्रिन्ट एवं टी०वी पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/block-level-program-organized-on-national-nutrition-month/
https://youtu.be/kqAhhGgJPzE?si=zB_aPurUPc5BfLEe
Website |  + posts
One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: